KL Rahul is on the verge of achieving major landmarks in their T20I career as India take on West Indies in a 3-match series from December 6. KL Rahul eyeing to become 7th Indian batsman to hit 1000 T20I runs. Rahul has an opportunity to become the 2nd fastest Indian to reach the landmark. KL Rahul has 974 runs in T20I cricket and is just 26 short of becoming the 7th Indian batsman to score 1000 runs in the shortest format of the game at the international level.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. केएल राहुल विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. केएल राहुल के पास 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का मौका है. लेकिन, इसके लिए उन्हें 26 रन और बनाने होंगे. 1000 रन पूरे करते हुए केएल राहुल भारत के ऐसे सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे. जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 1000 या उससे ज्यादा रन है. आपको बता दें, अभी तक केवल रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, शिखर धवन और युवराज सिंह ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं.
#KLRahul #INDvsWI #WestIndies